कुछ यह भी करो
हर्ष का पिता समुद्र के किनारे रहता था। वह तरह-तरह के खिलौने एवं महिलाएँ तैयार कर पास के बड़े नगर में बेच आता था। तुम अपने आस-पास के कुछ ऐसे ही लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करो। वे किन-किन चीज़ो से क्या-क्या बनाते हैं?
मेरे आसपास के लोग यहां तक कि मैंने भी कई बार कुछ बेकार या फिर इस्तेमाल न आने वाली चीजों से कई तरह की उपयोगी चीजें बनाई हैं। मैं आपको बताती हूं मैंने किन चीजों से क्या-क्या बनाया-
(1) स्कूल में पेप्सी की खाली बोतल से फ्लॉवर पॉट बनाया
(2) कांच की खाली बोतल में लाइट डालकर सुंदर सा कमरे के लिए डेकोरेटिव लैंप बनाया
(3) पुराने कपड़ों से सुंदर से बैग बनाए
(4) कुशन कवर बनाए
(5) स्केच बनाकर कमरे में लगाया